भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में बनाए जा रहे पूजा पंडालों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी। इस टीम का मुख्य कार्य पूजा पंडालों के बाहर और भीतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने से लेकर फॉगिंग, चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव आदि करना होगा। इसको लेकर नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सहित संबंधित जोनल प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...