वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा ने शुक्रवार शाम पैदल गश्त एवं निरीक्षण किया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा के लिए सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पास अस्थायी पुलिस चौकी, पिकेट स्थापित करने के निर्देश दिए। हर पंडाल क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती, पंडालों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाने, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए खुफिया तंत्र सक्रिय करने को कहा। यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के लिए वैकल्पिक मार्ग पहले से चिह्नित कर जनता को सूचित करने, पंडाल के आस-पास नो पार्किंग जोन बनाने, पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग निर्धारित करने को कहा। पंडाल आयोजकों से कहा कि अनुमति और पंजीकरण जरूर कराएं। पंडा...