रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन सिन्हा ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण में रातू रोड, गौशाला रोड, बकरी बाजार, झंडा चौक डोरंडा, कालीबाड़ी और जिला स्कूल, मेन रोड सहित विभिन्न स्थलों पर पूजा समितियों के पदधारियों से मिलकर उन्हें सुरक्षा व सुविधा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने पंडालों में फायर सेफ्टी, भीड़ प्रबंधन और अलग प्रवेश-निकास द्वार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था और तार की सुरक्षा जांच पर भी जोर दिया। एसएसपी ने कहा कि पंडालों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने पूजा समितियों से प्रशासन को पूर्ण सहयोग...