रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम दुर्गा पूजा से पहले पूजा पंडालों के आसपास सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करेगा। सोमवार को नगर प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुलायी गयी बैठक में प्रशासक ने निगम की अभियंता शाखा से कहा कि वे पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर उनसे समस्याओं व आवश्यकता से संबंधित आवेदन लें। साथ ही विशेष अभियान चलाकर 15 दिनों के भीतर उनकी आवश्यकताएं पूरी कर समस्याएं दूर करें। नालों पर 3 से 4 दिनों के भीतर स्लैब लगाएं प्रशासक ने अधिकारियों को रोजाना अपनी टीम के साथ बैठक कर खुले नालों की सफाई, आवश्यकतानुसार स्टोन स्लैब की व्यवस्था और वहां लाइट लगाने की जरूरत का आकलन करने को कहा। यह भी कहा कि नालों पर 3 से 4 दिनों के भीतर स्लैब लगाने का काम सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पंडालों के एप्रोच रोड व सभी बाईलेन की स्...