समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- सिंघिया। प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के कोल्हुआ घाट पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव को सुरक्षित व सफल बनाने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में अग्निशमन विभाग ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पूजा पंडालों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन उपाय व जन सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक अग्निशमन विभाग के अग्निक करण कुमार, विकाश कुमार, लक्ष्मी कुमारी के द्वारा आयोजित करायी गयी थी। इसमें पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंडाल में अग्निरोधी सामग्री का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय। साथ ही पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बाल्टी में पर्याप्त मात्रा में बालू और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावे पंडाल में बिजली कनेक्शन में कटे फटे तार का उपायोग नहीं करने की सल...