सराईकेला, सितम्बर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त जिला में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्व्य स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल का सत्यापन किया जाए, मूर्ति विसर्जन हेतु निर्धारित तिथि एवं जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए, नगर निकायों द्वारा साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था हो तथा सभी पंडालों में फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्नि सुरक्षा उपकरण एवं सहायता केंद्र उपलब्ध हों. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक...