आरा, सितम्बर 29 -- आरा। सोमवार से दशहरा का मेला शुरू होने से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक राज की ओर से रविवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों और पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। पूजा कमेटी के लोगों से भी संवाद स्थापित कर सुरक्षा-व्यवस्था का हाल जाना। सुरक्षा के साथ भीड़ नियंत्रण को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों को खास निर्देश दिया। पूजा पंडालों के पास शरारती तत्वों पर नजर रखने की बात कही। साथ ही कानून व्यवस्था का पालन करने और शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा का त्योहार मनाने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 12 बजे एसपी सुरक्षा का हाल जानने शहर में निकले। मौलाबाग, सिंडिकेट, गोपाली चौक और गोला रोड सहित विभिन्न इलाकों में स्थापित पूजा पंडालों का देर तक जायजा लेते रहे। एसपी ने बताया कि दुर्गा ...