सहरसा, अक्टूबर 1 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने के साथ साथ आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग द्वारा पूजा पंडाल कमिटी को कनेक्शन फॉर्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बन रहे हैं समिति के सदस्य पण्डालों एवं भवनों में किये गए विद्युत कार्य व विद्युत पैनल हेतु आवश्यकतानुसार दोहरे अर्थिग से संयोजन की व्यवस्था करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...