साहिबगंज, सितम्बर 29 -- साहिबगंज। नगर परिषद की ओर से इस बार शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से कई स्तर पर तैयारी की गई है। नवरात्र शुरू होने के साथ ही नगर परिषद ने शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को दो दो डस्टबीन उपलब्ध कराया है। पूजा पंडालों को दिये गये डस्टबीन से कचरा का उठाव रोजाना कराया जा रहा है। इसके लिए एक विशेष वाहन को लगाया गया है । उसके माध्यम से सिर्फ पूजा पंडालों का भ्रमण कर वहां का कचरा जमा करते हुए उसका सही स्थान पर निस्तारण कराया जा रहा है। नप की ओर से सभी पूजा पंडाल के पास व पंडाल तक जाने वाली मुख्य सड़क की रोजाना सफाई करायी जा रही है । ब्लीचिंग,चूना का छिड़काव भी कराया जा रहा है। पंडालों में अष्टमी से लेकर विजया दशमी तक दो दो सफाई कर्मियों की डयूटी भी रहेगी जो सं...