धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। पूजा टॉकीज के पास शहीद राजू यादव चौक पर शुक्रवार को राजू यादव की 34वीं पुण्यतिथि मनायी गई। मौके पर कार्यक्रम स्मारक समिति ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबो देवी व मंच संचालन राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने किया। राजू यादव की आदमकद प्रतिमा पर सर्वप्रथम उनकी पत्नी सह पूर्व मंत्री आबो देवी, पुत्र संजय कुमार, राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार व पौत्र साहित्य राज, सामर्थ, राजू यादव के अनुज योगेंद्र एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोगों ने माल्यार्पण किया। मौके पर पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा कि बंदूक और बारूद की खेती करने वाला कभी शांति की फसल नहीं काट सकता। कार्यक्रम को सफल बनाने में काशी याद...