धनबाद, जनवरी 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिले के विकास को गति देने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई। इसमें धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र थे। बैठक में रेलवे और जिला प्रशासन से जुड़ी बड़ी योजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संयुक्त रूप से पहल का निर्णय लिया गया। डीसी ने रेलवे से 30 जनवरी तक पूजा टॉकिज-जोड़ाफाटक फ्लाईओवर पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। बैठक में प्रशासन व रेलवे के मध्य विभिन्न प्रकार के विवाद व समस्या पर विस्तार से चर्चा कर उसके निराकरण पर किया गया। डीसी ने कहा कि जिले के विकास के लिए प्रशासन द्वारा रेलवे को हर सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देकर प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज की मरम्मत करनी है। यहां सड़क अत...