धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दुर्गापूजा घूमने गए सरायढेला कोलाकुसमा लिपिडीह के बच्चे पर स्टीलगेट पूजा पंडाल के पास सोमवार की रात चाकू से हमला कर दिया। हमले में शुभम बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शुभम के पिता अर्जुन बाउरी ने हमले में दो युवक और एक युवती पर आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में अर्जुन ने बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल कुल्टी राधा नगर का रहने वाला है। धनबाद में किराए के मकान में रहता है। सोमवार की रात बेटा शुभम स्टीलगेट मेला घूमने गया था। रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहनेवाला पिंटू कुमार घर आया और उसने बताया कि उनके पुत्र को कोलाकुसमा नीलांचल कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार, सूरज कुमार साव और गुमसुम कुमारी ने मिल कर गाली-गलौज की। विरोध करने पर कृष्ण कुमार ने बेटे को चाकू मार...