नई दिल्ली, जून 23 -- घर का वो कोना जो हमें सबसे ज्यादा शांति देता है वो होता है पूजा वाला स्थान। पूजा घर को सजाने-संवारने में हम खूब मेहनत करते हैं। वहीं कुछ वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करके पूजा घर के हर कोने में पॉजिटिव एनर्जी भर देते हैं। ये सब करने के बाद भी कुछ लोग ऐसी-ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसका परिणाम सही नहीं होता है। जाने-अनजाने में हम पूजा घर में कुछ ऐसी चीजें भी रख देते हैं जो नहीं रखनी चाहिए। तो आज जानते हैं कि आखिर पूजा घर से तुरंत कौन-कौन सी चीजें हटानी चाहिए।1. फुटवियर पूजा घर में फुटवियर का इस्तेमाल ना करें। साथ ही आसपास शू स्टैंड तो बिल्कुल भी ना रखें। ऐसी पवित्र जगह से जूते-चप्पल दूर ही रखें। कोशिश करें कि आपका शू स्टैंड घर कहीं ऐसी जगह हो जहां बार-बार नजर ना जाए।2. लेदर का बैग पूजा घर में सभी अशुद्ध चीजों को दूर...