नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के घर से एक अगवा व्यक्ति को बचाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब खबर है कि शख्स ट्रक हेल्पर था और उसे दिलीप खेडकर ने अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर ही अगवा किया था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस स्टेशन आने की बात कहकर दिलीप और उनकी पत्नी मनोरमा खेडकर दोनों का ही पता नहीं चल सका है। दिलीप, पूजा खेडकर के पिता हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एरोली में दिलीप खेडकर और बॉडीगार्ड प्रफुल्ल सालुंखे लैंड क्रूजर कार से जा रहे थे। उस दौरान एक सीमेंट मिक्सर उनकी गाड़ी से टकरा गया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेल्पर प्रह्लाद कुमार को जबरन कार में बिठाकर ले जाया गया। इसके बाद कुमार को खेडकर के पुणे स्थित घर पर बंधक बनाकर रखा गया ...