मुंबई, अक्टूबर 6 -- आईएएस की नौकरी से निकाली गई पूजा खेडकर के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। ट्रक क्लीनर के अपहरण केस में पुलिस ने नवी मुंबई कोर्ट में आरोप दायर किए। पुलिस ने इस मामले को महज अपहरण का मामला नहीं बताया। बल्कि इसे एक संगठित अपराध बताया है। इसके अलावा सुनवाई के दौरान पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर की एंटीसिपेटरी बेल को लेकर भी चिंता जताई गई। ट्रक क्लीनर केस में दिलीप खेडकर मुख्य आरोपी हैं। इसके अलावा दिलीप खेडकर का नाम सिविल सर्विसेज परीक्षा की अनियमितता के मामले में भी उछल चुका है। जांचकर्ताओं के मुताबिक दिलीप खेडकर ने मिक्सर ड्राइवर के साथ हिंसा की। इसके अलावा नुकसान को लेकर उसके साथ झगड़ा भी किया। इसके बाद बलपूर्वक ट्रक के क्लीनर प्रहलाद कुमार को अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि वह क्लीनर को लेकर पुलिस थाने जा रहे हैं...