सहरसा, सितम्बर 23 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया है। सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ, जिसके लिए विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल क्लब पंचगछिया पटोरी और बड़ी दुर्गास्थान में भव्य मूर्ति स्थापना की गई है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर जगह-जगह मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण बना हुआ है। भगवती स्थान दोरमा, आरण, खोनहा, कटैया और वनदेवी सिहौल सहित अन्य प्रमुख पूजा स्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...