कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने महापौर उषा देवी अग्रवाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अष्टमी व नवमी पूजा को खोइचा भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दुर्गा मंदिरों में उमड़ती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुर्गा मंदिर परिसर में मैट बिछाने व पानी का छिड़काव करने की मांग की गई। दुर्गा स्थान चौक से गुरूद्वारा तक खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने, तिनगछिया से चौधरी मोहल्ला होते हुए दुर्गा स्थान तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। मंदिर के आस-पास से अतिक्रमण हटाने, पूजा पंडाल व मंदिर तक जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, जिला संयोजक र...