पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि दुर्गापूजा पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी के देख-रेख में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी और श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने की कार्रवाई निरंतर जारी है। नगर परिषद का उद्देश्य है कि आमजन सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा पर्व मना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...