कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, निज संवाददाता। श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव समिति द्वारा यज्ञशाला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का आनंद शहरवासी उठा रहे हैं। अगल-बगल का इलाका भी भक्तिमय हो उठा है। सुबह से ही पूजा अर्चना हेतु भक्तजनों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। पंडित जयप्रकाश पांडे अपने सहयोगियों के साथ श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराते हैं। पूजा के साथ-साथ भजन और झांकियों का आनंद भी श्रद्धालु उठा रहे हैं। मुंबई से आई भजन गायिका सुषमा पटेल ने ऐ गणेश के पापा काहे खिसियात बानी, ना हमसे भंगिया पिसाई और देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई के ही सुरेश दाधीच ने सारे देवों में सबसे निराला मेरा भोला डमरू वाला और गणपति बप्पा आए हैं मंगलमूर्ति आए हैं सुना कर उप...