हाजीपुर, अगस्त 3 -- मंत्रोचार और भक्ति गीत से गूंज रहा चकमजाहिद शंकरपुर गांव महुआ, एक संवाददाता। भगवान की पूजा के साथ शनिवार को महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत शंकरपुर में मां काली पिंडी स्थापना यज्ञ शुरू हो गया। यहां नवनिर्मित गहवर मां काली की पिंडी स्थापना को लेकर लोगों में भक्ति परवान पर है। यहां यज्ञ आचार्य राजीव झा के निर्देशन में यज्ञ हो रहा है। जिसमें पुरोहित सुबोध झा, यजमान सुनील साह, बेचन साह, सुजीत साह, सोनू साह, सुमन साह आदि पूजन में लगे हैं। पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मां काली की गहबर निर्माण किया गया है। इस सात दिवसीय यज्ञ में रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं सोमवार को मां काली पिंडी की प्राण प्रतिष्ठा, मंगलवार को अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत होगी। वहीं बुधवार को यज्ञ की समापन और रा...