नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- सनातन धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करने का अलग महत्व है। कुछ लोग घर में ही रोज पूजा करते हैं तो कुछ लोग हर दिन मंदिर जाते हैं। नियमित रूप से पूजा करने से मन को शांति मिलती है और घर में सुख-समद्धि बनी रहती है। पूजा करने के सबसे अपने अलग-अलग नियम होते हैं। कुछ लोग भगवान को याद करके धूप या अगरबत्ती जला लेते हैं तो कुछ लोग पूरे विधि विधान के साथ हर एक चीज करते हैं। वैसे चाहते तो सभी लोग है कि पूजा सही तरीके से पूरी हो जाए लेकिन जाने-अनजाने कई बार कुछ गलतियां हो ही जाती है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि पूजा या जाप के समय उबासी सी आने लगे। जानते हैं कि आखिर पूजा के वक्त उबासी आना अशुभ है या नहीं? साथ ही जानेंगे कि अगर ऐसा होता है तो क्या करना चाहिए?पूजा के समय उबासी क्यों? पूजा के समय उबासी आए तो इसके दो ही मतलब हैं कि या...