पीलीभीत, नवम्बर 6 -- गंगा स्नान को लेकर सुप्रसिद्ध बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर विशाल मेला लगा। यहां पर भक्तों ने गोमती नदी में स्नान किया। इसके बाद पूजन के लिए मंदिर के बाहर काफी लंबी लाइन लगी रही। सिरसा जंगल में स्थित शिव जी का यह मंदिर कई जिलों में जाना जाता है। बुधवार को इस मंदिर पर सुबह होते ही दूर दराज के अलावा आस पड़ोस के गांव से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर स्नान कर कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी और चढ़ावा चढ़ाया। दुकानों पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इसके साथ ही भंडारे हुए। इसके अलावा घुंघचाई क्षेत्र के हरदोई व्रांच नहर पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर मेला लगा और पूजा अर्चना करके लोगों ने मन्नतें मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...