जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर जिले का फूल बाजार गुलजार हो गया है। पूजा के लिए अड़हूल फूल की मांग सबसे ज्यादा है। लाल अड़हूल के फूल की माला एक सौ रुपए में बिक रही है। सुबह से ही दुर्गा मंदिरों के बाहर दर्जनों दुकानें सज जा रही हैं। बुधवार को तो अड़हूल का एक फूल 5 रुपए में बिक रहा था। इसके अलावे समी के पत्ते, दूब, लाल गुलाब ,कमल, गेंदा, अपराजिता की भी पूजा-पाठ और अनुष्ठान के लिए बिक्री हो रही है। ऐसी मान्यता है कि मां जगदम्बा को लाल फूल अतिप्रिय है। इसलिए चाल चुनरी से लेकर लाल फूल के दाम आसमान छू रहे हैं। स्थानीय दुकानदार दुर्गेश माली ने बताया कि फूल कोलकत्ता से मंगवाएं जाते है। पान पत्ता, तुलसी, धूप घास, चमेली, रजनीगंधा 10 रुपए लरी बिक रही है। दुकानदारों के अनुसार जहां पहले गेंदा फूल एक बोरी 300-400 रुपए ...