लातेहार, सितम्बर 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। का मथि ला.. क्षीर समंदर,का खोजि ला..अनंत गोसाईं के परंपरागत पूजन विधि के साथ अनंत चतुर्दशी व्रत शनिवार को क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह से संपन्न हो गया। मौके पर सनातनियों ने उपवास रख माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुजारी श्यामनाथ पाठक,उमेश मिश्र, यशवंत पाठक, अर्जुन पांडेय आदि ने भक्तों को भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की कथा सुनाई। पुजारियों ने कहा कि भगवान अनंत की पूजा करनेवाले भक्तों के जीवन की सभी बाधाएं खत्म हो जाती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।वहीं पूजा संपन्न होने पर श्रद्धालु महिलाओं ने अपने बांये और पुरुषों ने दाहिने बांह में 14 गांठ वाले रक्षा-सूत्र (अनंत धागा) धारण किया।ऐसी मान्यता है रक्षा-सूत्र (अनंत) धारण करने वाले भक्...