पलामू, सितम्बर 7 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले में शनिवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि के उपलक्ष्य में अनन्त चतुर्दशी पर्व श्रद्धा और आस्था के माहौल में मनाई गई। विभिन्न मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं पूजा के बाद अनन्त सूत्र धारण किया और परिवार की मंगलकामना की। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के हनुमान मंदिर, शिव मंदिर एवं श्रीराम मंदिर सहित विभिन्न पूजा स्थलों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। विशेष रूप से रेड़मा रोड और सब्जी मंडी स्थित मंदिरों में पूरे पलामू जिले में अनन्त चतुर्दशी को लेकर भक्तिमय माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार अनन्त सूत्र धारण किया और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कई जगह...