कटिहार, सितम्बर 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार जिले का मौसम अब करवट लेने वाला है। विजयादशमी के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने के संकेत मिल रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात से जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। इस दौरान आसमान में करीब 70 फीसदी बादल छाए रहेंगे और उत्तरी हवा चलने से रात का तापमान गिरने की संभावना है। 33 डिग्री रहा अधिकतम तापमान रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर उमस और गर्मी का अहसास रहा। पछुआ हवा 5 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली, जिससे मौसम में हल्की ठंडक बनी रही। हालांकि, अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदला...