पूर्णिया, सितम्बर 23 -- कसबा, एक संवाददाता।कसबा सहित प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार को पूजा के प्रथम दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों और पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी, जिससे पूरा कसबा भक्ति भावना से सराबोर हो उठा। नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही सभी पूजा पंडालों में सुबह और शाम दोनों समय श्रद्धालुओं द्वारा पाठ और पूजा-अर्चना का आयोजन भक्ति भाव से किया गया। पंडालों को भव्य रूप देने के लिए कई स्थानों पर कोलकाता के अनुभवी कारीगरों द्वारा आकर्षक कलाकारी की गई है। जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं, जिससे नगर का वातावरण पूरी तरह पर्वमय बन गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी रीता कुमारी तथा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन लगात...