लातेहार, सितम्बर 30 -- मनिका प्रतिनिधि। लातेहार के डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को मनिका प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था, भीड़-नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा एवं पार्किंग की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।डीसी ने निरीक्षण के दौरान आपातकालीन तैयारियां जैसे अग्निशमन, चिकित्सा सुविधा, और आपातकालीन सेवाओं का जायजा लिया। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने पूजा समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर प्रशासन को सहयोग करते हुए आ...