दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक नगर थाना परिसर में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अमर कुमार एवं नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सदर विजय महतो उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न दुर्गापूजा समिति अध्यक्ष, सचिव एवं लाइसेंसधारी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। वहीं समिति को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे को लगाने एवं शांति व्यवस्था में वोलेंटियर को रखने का निर्देश दिया गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए पंडालों में अग्निशामक यंत्र सुनिश्चित हो, इसका खास ख्याल रखने का निर्देश प्रशासन ने पूजा समिति सदस्यों को दी। पुलिस ने पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर प्रशासन क...