धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता दुर्गापूजा के दौरान धनबाद में बंगाली समुदाय की ओर से आयोजित पूजा में बंगाल के नेता पंडालों जाएंगे और बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बंगालियों से बात करें। इसी सिलसिले में रविवार को पुरूलिया सदर के भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में धनबाद के बंगाली समाज के लोग कैसे मददगार हो सकते हैं, इस पर पर मंथन किया। यह पहल पार्टी की ओर से मिले निर्देशों के तहत है। 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है। अभी से भाजपा चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। धनबाद में रह रहे बंगाली समाज के लोगों से बंगाल के सांसद-विधायक अपील करेंगे कि बंगाल में रह रहे अपने नाते-रिश्तेदारों से बात करें और बंगाल के लिए भाजपा क्यों जरूरी है, यह बताएं। बंगाल के नेताओं को धनबाद में बंगाली समुदाय के साथ बैठक आयोजित ...