हजारीबाग, जनवरी 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कटकमदाग अंचलाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान ने की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पूजा समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने का निर्णय लिया । इस मौके पर एडिशनल एसपी अमित कुमार ने सरस्वती पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वाट्सएप ग्रुप में सौहार्द को बिगाड़ने वाले मैसेज का आदान-प्रदान नहीं करे ।...