भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा मेला के दौरान विभिन्न पंडालों सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नगर निगम की ओर से पेयजल टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने जलकल शाखा की टीम को विशेष दिशा निर्देश दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि पूजा के दौरान अगर किसी इलाके की बोरिंग या प्याऊ खराब होता है तो उसी वक्त उसे ठीक करा चालू कराया जाए। बड़ी समस्या होने पर तुरंत पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनश्चित कराई जाए। नगर आयुक्त ने जलकल शाखा प्रभारी सहित अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...