पूर्णिया, जनवरी 31 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाताÜ बड़हरा थाना परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक बीडीओ कैलाशपति मिश्र के अध्यक्षता में की गई। बीडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली में आप सबों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सररस्वती पूजा के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आपलोग इस पर ध्यान दें। बीडीओ ने अनुरोध किया कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे। किसी भी प्रकार के अफवाह की स्थिति में इसकी सूचना बीडीओ और थाना प्रभारी को दें। कभी कभी पूजा पाठ के दौरान आग लगने का भय बना रहता है। इसलिए पूजा पंडाल में विशेष सतर्कता बरतें। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य ...