रांची, जनवरी 21 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को मुरहू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी (सीओ) शंकर कुमार विद्यार्थी ने की। इस दौरान मुरहू क्षेत्र में आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा पूजा समितियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, संस्कार और सद्भाव का पर्व है, जिसे सभी वर्गों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति, विवाद या विघ्न-बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। सीओ ने...