बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- बेन में शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने दी चेतावनी फोटो : बेन थाना-बेन थाना में शांति समिति की बैठक में शामिल थानाध्यक्ष रविराज सिंह व अन्य। बेन, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व विभिन्न गांवों की पूजा समितियों के लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष रविराज सिंह चेतावनी देते हुए कहा कि विजर्सन जुलूस में घातक हथियार लेकर चलने या अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध है। नियम का उल्लंघन करने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाना है। आयोजन समिति की ओर से सार्वजनिक जगहों पर झंडा आदि लगाया गया है जो जुलूस के अगले दिन उतार लेंगे। आयोजक अपने स्तर से वीडियोग्राफी कराएंगे और जुलूस...