रांची, सितम्बर 19 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी मेलजोल और सौहार्द्र के साथ संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। समिति सदस्यों को अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, वोलेंटियर तैनाती, महिला-पुरुष के लिए अलग प्रवेश द्वार और पूजा पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सीओ ने कहा कि पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, अश्लील गीत और तेज आवाज में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास और थाना प्रभारी रामद...