जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण एवं यातायात प्रबंधन की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं विधि-व्यवस्था संधारण की प्रत्यक्ष निगरानी करें। उन्होंने निर्देशित किया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने स्थल पर सतत मौजूद रहकर स्थिति की समीक्षा करें। वहीं, वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित परिस्थिति उत्पन्न नहीं होने पाए। कर्ण सत्यार्थी ने निर्देश दिया कि यदि कहीं पर लम्बा जाम लगे अथवा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो, तो संबंधित दंडाधिकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें। जिला नि...