बागपत, जनवरी 21 -- अग्रवाल मंडी टटीरी। बुधवार को कस्बा टटीरी में अमित गर्ग की जूते-चप्पल की दुकान है। दुकान खोलने के बाद अमित ने पूजा पाठ कर जोत बत्ती जलाई थी। उसके बाद अपने काम में लग गए थे। दोपहर के करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग से धुंआ निकला देख उसके होश उड़ गए। आस-पास के व्यापारी भी इकट्ठा हो गए है। देखा तो भीषण आग लगी थी। तुरंत ही आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानदार का करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंच गया था। टटीरी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार यादव का कहना है कि जोत बत्ती के कारण दुकान में आग लग गई थी। आग काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...