कौशाम्बी, फरवरी 29 -- राज्य सभा के चुनाव में क्रास वोटिंग करके चायल की सपा विधायक पूजा पाल ने सपाइयों को नई उर्जा दे दी है। खासकर चायल के समाजवादियों का तो चेहरा दमक उठा है। उप चुनाव की संभावना को देखते हुए वह अभी से ही टिकट मांगने की तैयारी में जुट गए हैं। उप चुनाव इसलिए क्योंकि, पूजा विधायकी से इस्तीफा देकर उन्नाव से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। राजनीति के गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है।वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा पाल के लिए कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं को किनारे कर दिया था। शहर पश्चिमी (प्रयागराज) से लाकर उन्हें कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से टिकट दिया था। इससे टिकट मांगने वाले यहां के स्थानीय नेता काफी मायूस हुए थे। इनमें कुछ दिग्गज नेता भी शामिल थे। सपा के टिकट पर पूजा चुनाव ...