जमुई, जून 12 -- सोनो । निज संवाददाता मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं हुआ था काल के क्रूर पंजो ने पूजा की सुहाग उजाड़ दी। बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना मारा गया इंद्रदेव कुमार व पूजा की शादी का अभी मात्र बारह दिन ही बीता था और सड़क दुर्घटना में पूजा की सुहाग उजड़ गया। बीते 30 मई 25 को इंद्रदेव व पूजा दाम्पत्य जीवन मे बन्ध कर नई जीवन की शुरआत की थी लेकिन अभी यात्रा की ढं़ग से शुरुआत भी नही हो पाई और दोनो सदा सदा के लिये एक दूसरे से बिछड़ गये। मृतक इंद्रदेव की शादी चरकापत्थर थानाक्षेत्र के तरौन गांव की पूजा कुमारी से हुई थी। इंद्रदेव शादी के बाद नए जीवन की शुरुआत करने का सपना लेकर वह गांव आया था, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी की उत्सवी माहौल अभी थमी भी नहीं थी कि पूरा माहौल मातम में बदल गया। बड़ा ही मार्मिक व कारूणिक दृश्य था इंद्रदेव की मौ...