रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर के रहने वाले मनीष लोहरा को बदमाशों ने चंदा देने में विलंब करने पर जमकर पीटा। घटना बुधवार की है। इस संबंध में मनीष लोहरा ने रूपम घोष समेत चार अज्ञात के विरूद्ध सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनीष लोहरा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने गंगा नगर बदरी भवन के समीप स्थित उनके घर पर सरस्वती पूजा का चंदा लेने के लिए कुछ युवक पहुंचे। ड्यूटी जाने में देरी होने की वजह से उन्होंने चंदा देने से इंकार कर दिया। कहा कि शाम में आकर उन्हें पूजा का चंदा दिया जाएगा। इसके बाद युवकों ने उन्हें गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हि...