पटना, जून 29 -- बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार को अवसाद में इंटर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार को थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर की है। मृतक की पहचान यूपी के गाजीपुर के नगसर थाना क्षेत्र के गगरण निवासी रामानुज वर्मा के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गोलू के पिता विगत 50 वर्षों से अपने परिवार के साथ किराए के मकान मे रहकर होम्योपैथिक दवा की दुकान और बड़ा बेटा रोहित कुमार कोचिंग चलाता है। गोलू इसी वर्ष इंटर की परीक्षा में थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुआ था। इसके बाद से वह अवसाद में रहता था। यह भी पढ़ें- बिहार में भरी पंचायत में युवक की गोली मारकर हत्या, 6 आरोपी अरेस्टसुबह में पूजा करने गया था गोलू गोलू कुमार रविवार सुबह मां वनदे...