पटना, जुलाई 8 -- बैकटपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा कर मां के साथ घर लौट रही किशोरी को तेज रफ्तार स्कूल बस ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बख्तियारपुर थाने के लखनपुरा, पटेल नगर में सोमवार की सुबह है। मृतका आंगन कुमारी (13) तेजा बिगहा निवासी पप्पू राय की पुत्री थी। स्कूल बस बिना नम्बर प्लेट का था। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे, बस चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज की मांग को लेकर एसएच-106 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पप्पू राय ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी खुसरूपुर स्थित बैकुंठधाम से पूजा कर ऑटो से घर लौट रही थी। गांव में पास दोनों घर जाने के लिए ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से आंगन कुछ दूर आगे उछल कर सड़क पर गिर गई। चालक बस को लेकर भागाने में किशोर के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर...