मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर, निसं। ऑक्सी महादेव मंदिर पूजा करने जा रही 52 वर्षीय एक महिला मंगलवार को स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वह महिला लखनौर थाना क्षेत्र के दैयाखरबार गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी अनिता देवी बताई गई है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि महिला के सिर में चोट लगी है और खून भी बह रहा था। उसका चिकित्सा जारी है। बताया गया है कि अनिता देवी अपने बेटा के साथ स्कूटी पर सवार होकर लखनौर थाना क्षेत्र में ही अवस्थित ऑक्सी महादेव मंदिर में पूजा करने जा रही थी। मंदिर से पहले अचानक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर कर जख्मी हो गई। झंझारपुर के मोहना में हुई बाइक दुर्घटना में सिमरा गांव के शेखर कामत के पुत्र 20 वर्षीय विवेक कुमार एवं अररिया संग्राम थाना के नवानी गांव के 45 वर्षीय ...