आरा, नवम्बर 19 -- -कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इटहना गांव के ब्रह्मस्थान के पास मंगलवार की शाम हादसा -मौत का कारण स्पष्ट नहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच में जुटी पुलिस आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इटहना गांव स्थित ब्रह्मस्थान के नजदीक मंगलवार की शाम नालंदा के एक व्यवसायी की मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिजनों के आने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत व्यवसायी मूल रूप से नालंदा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गांव निवासी स्व. सतीश प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र राज किशोर प्रसाद थे। वह पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह चक गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे और वहीं व्यवसाय करते थे। उनके चचेरे भाई योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज किशोर ...