पलामू, जून 14 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पिपरा कला स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप मरघटिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे के बस की चपेट में टेंपो के आ जाने एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। सभी लोग पूजा करने चंदवा के नगर भगवती मंदिर जा रहे थे। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि सुबह में बस और ऑटो में टक्कर हुई है। तुंबागड़ा के अस्पताल में घायलों को भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने बस और ऑटो को जब्त कर लिया है । घायलों की पहचान लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के रांकीकला गांव के एक ही परिवार के सदस्य के रूप में किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार 6 वर्ष की प्रियंका कुमारी को गंभीर चोट है। उसे आईसीयू...