भागलपुर, मई 13 -- सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सोमवार की सुबह सात बजे गंगा स्नान कर घर लौट रही गीता देवी (38) को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी, जिसे दो घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के समीप बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर घर लौट रही शिवनंदनपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी गीता देवी को तारापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने रौंद दिया। गीता देवी बजरंगबली की पूजा के लिए जा रही थी और सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। वाहन चालक उन्हें कुचलकर फरार ह...