नोएडा, जुलाई 22 -- गौतम बुद्ध नगर के मंगरौली गांव में महिला के पूजा करने पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। महिला प्राचीन मंदिर में पूजा करने जा रही थी, तभी पड़ोसी महिला ने सिर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पीछे से मारा सिर पर डंडा सेक्टर-167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव निवासी ममता शर्मा ने बताया कि वह रविवार सुबह प्राचीन मंदिर में पूजा करने जा रही थीं, तभी पड़ोसी महिला रामेश्वरी ने पीछे से उनके सिर पर डंडा मार दिया। उनका पूजा का सामान भी गिर गया। इससे उनकी पूजा खंडित हो गई। पुलिस की मदद से परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।महिला से प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का ...