मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले से उचक्कों ने सोने की चेन उड़ा ली। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। इस संबंध में गोला रोड दलदली निवासी मनीषा कुमारी ने नगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि वह घर के निकट दुर्गा मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी बीच उसके गले से सोने की चेन किसी ने उड़ा ली। मंदिर से बाहर निकलने के बाद गले में चेन नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी चेन नहीं मिली। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...