फिरोजाबाद, अक्टूबर 11 -- करवाचौथ को लेकर व्रत रखने वाली महिलाएं और कातिक स्नान करने वाली महिलाएं व युवतियां शुक्रवार की सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचीं। थाना उत्तर क्षेत्र में एक मंदिर के बाहर लुटेरों ने पूजा कर रही विद्युत विभाग के एसडीओ की पत्नी के गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। मामला थाना उत्तर के जैन नगर का है। हाइवे से बीना जैन वाली गली में आने पर जैन नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक मंदिर में शुक्रवार की सुबह पूजा अर्चना कर रही थीं। यहां पर पास की गली में रहने वाली रानी शर्मा (75) पत्नी सीताराम शर्मा भी कातिक स्नान के चलते प्रतिदिन मंदिर के दर्शन के लिए जाती हैं। महिला के पति विद्युत विभाग में एसडीओ रह चुके हैं। वृद्धा जैसे ही सुबह करीब छह बजे मंदिर पर पहुंची तो महिलाओं के मंदिर में पूजा अर्चना करने के चलते वह सड़क पर खड़ी होक...